उत्तराखंड: जून के दूसरे सप्ताह में आयेगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, पढिय़े पूरी खबर…
Ramnagar News: उत्तराखंड बोर्ड अब रिजल्ट की तैयारी में जुट गया है। 13 दिन तक चलने के बाद हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा कापियों का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रिजल्ट बनाने में जुट जाएगा। अगले माह जून तक रिजल्ट घोषित होगा। बता देें कि उत्तराखंड में 28 मार्च से 19 अप्रैल तक हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा खत्म हुई। परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन 25 अप्रैल से नौ मई तक 30 केंद्रों में किया गया था।
करीब 12.95 लाख कापियों की चेकिंग में जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी, मूल्यांकन केंद्रों के प्रधानाचार्य व एक हजार परीक्षक लगे हुए थे। सोमवार तक अधिकांश केंद्रों में मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया। जबकि एक दो केंद्र में देर शाम तक मूल्यांकन पूरा हो गया था। 12 मई से जांची गई कॉपियों को अब संकलन केंद्रों से परिषद कार्यालय रामनगर मंगाया जाएगा।
परिषद के अपर सचिव एनसी पाठक ने बताया कि कापी में दिए गए नंबर परीक्षकों द्वारा ओएमआर शीट यानी ब्लैंक अवार्ड में अंकित किए गए हैं। यह ब्लैंक अवार्ड परिषद कार्यालय में मंगलवार से जमा होने शुरू हो जाएंगे। जिनके आधार पर परिषद कार्यालय रिजल्ट तैयार करेगा। इंटर व हाईस्कूल परीक्षा का रिजल्ट अगले माह जून के दूसरे सप्ताह तक आएगा।