उत्तराखंडः 12 लाख के हाथी दांत के साथ हल्द्वानी गन्ना सेंटर निवासी दो युवक और महिला गिरफ्तार…
Kashipur News: वन्यजीव तस्करों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आये दिन कई मामले सामने आ रहे है। अब काशीपुर में पुलिस ने हाथी दांत के साथ बाइक सवार महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हाथी दांत की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई वन विभाग की ओर से की जाएगी। अगला पैरा पढ़े…
जानकारी के अनुसार शनिवार को एसपी अभय सिंह ने बांसखेड़ा फ्लाईओवर के नीचे अलीगंज रोड से तस्करी कर ले जाए जा रहे हाथी दांत की बरामदगी का खुलासा करते हुए बताया कि आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह और पतरामपुर के रेंजर ललित कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने शक के आधार पर बाइक यूके04एम7027 को रोका। इस दौरान तलाशी पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों के कब्जे से हाथी का 34 इंच लंबा दांत बरामद किया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम देवेंद्र सिंह निवासी गन्ना सेंटर कालीपुर पोस्ट देवलचैड़ हल्द्वानी, मनोज बोरा निवासी हरिपुर लालमणि गन्ना सेंटर और सुखमणि देवी पत्नी राम सिंह रावत निवासी पंचेश्वर कोट हरखेड़ा चंपावत बताया। अगला पैरा पढ़े…
पुलिस ने तस्करी में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार ने बताया अभी तक की जानकारी में आरोपी हाथी दांत हल्द्वानी से लेकर आ रहे थे। एसपी अभय सिंह ने बताया कि बरामद हाथी दांत की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है।