उत्तराखंड: पहाड़ में रेस्टोरेंट में घुसे दो गुलदार, आपस में भिड़े, CCTV में कैद

खबर शेयर करें

Almora News: पहाड़ में लगातार गुलदार का आतंक जारी है। कई जिलों में गुलदार जून को अपना निवाला बना चुका है। वही अल्मोड़ा के कोसी बाजार में गुलदार को देखकर लोगों के होश उड़ गए। कोसी के एक होटल की पार्किंग में घुसे दो गुलदारों की आपस में लड़ाई करते हुए फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand: अब ऑनलाइन खरीदे श्री केदारनाथ प्रसाद, सैकड़ों महिलाओं को मिला काम

जानकारी अनुसार बुधवार तड़के यहां कोसी बाजार के एक रेस्टारेंट में दो गुलदार एक साथ घुस आये। इस दौरान दोनों गुलदार आपस में लड़ते हुए नजर आये। पड़ोसी और एक रेस्टोरेंट कर्मी ने भी गुलदारों की आवाज सुनी।

Ad

तभी रेस्टोरेंट कर्मी डंडा लेकर शोर मचाते हुए निकला तो गुलदार वहां से भाग निकले। रेस्टोंरेंट के पास दोनों गुलदार की आपस में लड़ाई की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में गुलदार का खौफ बना हुआ है।जिसके बाद लोगों ने विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।