उत्तराखंडः दो दिन बाद होनी थी शादी बुखार से युवती की मौत, मातम में बदली खुशियां…

खबर शेयर करें

Uttarakhand News: खबर राजधानी देहरादून से है। जहां एक युवती की सदिग्ध हालत में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थी। उसका उपचार फतेहपुर स्थित निजी क्लीनिक से चल रहा था, हालांकि उपचार के बाद बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द लगातार बना हुआ था। युवती के नाक और कान से खून आने के बाद हालत बिगड़ने पर उसको उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। युवती की इसी शुक्रवार को शादी होने वाली थी। युवती की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आगे पैरा पढ़े…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- पहाड़-मैदान के मुद्दे पर सदन में हंगामा, विपक्ष नेता ने फाड़ा कागज, किया वॉकआउट

जानकारी के अनुसार देहरादून के फतेहपुर, हरबर्टपुर निवासी सिमरन उम्र 25 पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थी। फतेहपुर स्थित निजी क्लीनिक से उसका उपचार चल रहा था, हालांकि उपचार के बाद बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द लगातार बना हुआ था। प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सैनी के अनुसार मंगलवार शाम को करीब सात बजे सिमरन के नाक और कान से खून निकलने लगा और वह बेहोश हो गई। ऐसे में परिजन उसे आनन-फानन में हरबर्टपुर स्थित एक संस्था के अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को नाजुक बताते हुए हायर सेंटर ले जाने के लिए कह दिया।आगे पैरा पढ़े…

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: बैंक में जमा करने दिए थे 15 हजार, ऑनलाइन गेम में हारने के बाद नाबालिग घर से फरार

इसके बाद परिजन उसे लेकर झाझरा स्थित एक निजी अस्पताल में गए। चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया। रात करीब 9.30 बजे सिमरन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि सिमरन की डेंगू की जांच हुई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई थी, हालांकि जांच रैपिड एंटीजन थी या एलाइजा इसका पता नहीं चल पाया। उन्होंने बताया कि फतेहपुर क्षेत्र में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं इस मामले में देहरादून सीएमओ डॉ. संजय जैन का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। रिपोर्ट होने पर डेथ ऑडिट करवाया जाएगा। डेथ ऑडिट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेंगा

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।