उत्तराखंडः ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, लालकुआं निवासी युवक की दर्दनाक मौत…

Rudrapur Accident News:उत्तराखंड में हादसों का सफर जारी है। शुक्रवार को लालकुआं-पंतनगर रोड पर बाइक सवार एक युवक को ट्रक ने रौंद डाला। हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक लालकुआं का रहने वाला है। आगे पढ़िये…
पुलिस के अनुसार लालकुआं में बंगाली कॉलोनी निवासी जितेंद्र राय सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। आज सुबह कंपनी में ड्यूटी के लिए अपनी बाइक से आ रहा था। लालकुंआ-पंतनगर मार्ग पर सब्जी अनुसंधान केंद्र के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आगे पढ़िये…

हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। हादसा देख लोग मौके की ओर दौड़ेाायल जितेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया