उत्तराखंड: बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक ध्यान दे, बिना इसके नहीं मिलेगा उत्तराखंड में प्रवेश…
UTTARAKHAND CORONA NEWS: एक बार फिर उत्तराखंड में कोरोना ने अपनी रफ्तार बढ़ा ली है। शुक्रवार को प्रदेश में 814 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढक़र 2022 हो गई है। पहले कोरोना के देखते हुए उत्तराख्ंाड सरकार ने राज्य में रात्रि कफ्र्यू लागू कर दिया था। पांच जनवरी को इसकी अवधि में दो घंटे की बढ़ोतरी करते हुए इसका समय रात्रि 10 से सुबह छह बजे तक कर दिया गया। साथ ही कोविड प्रोटोकाल के कड़ाई से अनुपालन को गाइडलाइन जारी की गई।
अब लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत कई पाबंदियां लागू कर दी हैं। प्रदेश में 16 जनवरी तक सभी राजनीतिक रैलियों व धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। अगले नौ दिनों तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र और 12वीं तक स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो सकेंगी। इसके अलावा बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश के लिए कोविड वैक्सीन के दोनों डोज का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। जिनके पास यह प्रमाण पत्र नहीं होगा, उन्हें अधिकतम 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर, ट्रू नेट, सीबी नैट, रैपिड एंटीजन टेस्ट कोविड निगेटिव जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी।