उत्तराखंड: आज फिर फूटा कोरोना बम, एक ही जिले में हजार के करीब आये पॉजिटिव

देहरादून। उत्तराखंड में आज सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। कील 2220 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।जबकि आज प्रदेश में 9 कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की मौत हुई। आज सबसे ज्यादा देहरादून में 914 और हरिद्वार में 613 कोरोना पॉजिटिव मिले।वही नैनीताल में 156 और उधमसिंह नगर में 131 पॉजिटिव मिले।




















