उत्तराखंड: यहां होटल में आपित्तजनक हालत में मिले तीन जोड़े, आठ लोग देह व्यापार में गिरफ्तार…

खबर शेयर करें

SITARGANJ NEWS: उत्तराखंड में देह व्यापार लगातार पांव पसार रहा है। विगत दिनों कई जिलों में देह व्यापार का धंधा पकड़ा गया। अब ऊधमसिंह नगर के सितारगंज में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने एक होटल में छापेमारी कर तीन जोड़े समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद टीम प्रभारी बसंती आर्या ने बताया कि सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। होटल स्वामी के पास से 17 विभिन्न लोगों के आधार कार्ड के साथ छापेमारी में होटल के कमरों से आपत्तिजनक वस्तुओं की भी बरामदगी होने की बात कही। सभी लोगों को आज कोर्ट में पेश किए जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश इकाई का विस्तार, इन्हें दी गई बड़ी जिम्मेदारिया

जानकारी के अनुसार शाुक्रवार होटल झुनझुन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी बसंती आर्य ने कोतवाली पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। जिसके बाद होटल में हडक़ंप मच गया। टीम ने सबसे पहले रजिस्टर की जांच की। इसके बाद टीम नहीं होटल में मौजूद कमरों की भी तलाशी ली। जहां कमरों में से पुलभट्टा थाना क्षेत्र के फिरोजपुर अलीनगर ग्राम निवासी फैजल खान नानकमत्ता थाना क्षेत्र ग्राम बरकीडांडी निवासी अंकित राणा व गाढ़ी पट्टी ग्राम निवासी पंकज राणा तीन युवतियों के साथ मिले।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरखंड: 10वीं और 12वीं परीक्षा का कार्यक्रम जारी, इस दिन से होगी परीक्षा

इस दौरान टीम प्रभारी बसंती आर्या ने बताया कि होटल के रजिस्टर की जांच किए जाने पर अप्रैल महीने से अब तक एक भी एंट्री की हुई नहीं प्राप्त हुई। जिस पर टीम प्रभारी ने रजिस्टर को जप्त कर होटल स्वामी कृष्ण कुमार व उषा अग्रवाल को हिरासत में ले लिया। होटल से आपत्तिजनक वस्तु मिलने के साथ ही 17 आधार कार्ड बरामद हुए हैं। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। शनिवार आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।