उत्तराखंड: युवक ने दूल्हे पक्ष को भेज दी युवती की आपत्तिजनक फोटो, बारात आने से पहले टूटा रिश्ता…

खबर शेयर करें

LALKUAN NEWS: आपत्तिजनकफोटो की आड़ में लगातार ब्लैकमेलिंग का धंधा चल रहा है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। अब बिन्दुखत्ता में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया। जब एक युवक ने उसकी आपत्तिजनक फोटो खींचकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। लेकिन मामला यहीं नहीं रूका। इस दौरान जब युवती की शादी तय हुई तो युवक ने कुछ दिन पहले ही दूल्हे पक्ष वालों को युवती की आपत्तिजनक फोटो और मैसेज भेज दिये। जिसके बाद दूल्हे पक्ष वालों ने शादी तोड़ दी। पीडि़ता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हें कश्यप ने किया बीजेपी प्रत्याशी गजराज का जोरदार स्वागत

आइये जानते है पूरा मामला। बिन्दुखत्ता के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसके पड़ोस में रहने वाले विशाल पुत्र छोटेलाल शर्मा ने उनकी बेटी के साथ जोर जबरदस्ती कर आपत्तिजनक फोटो खींच लिए और जिसके बाद वह लंबे समय से उनकी बेटी को ब्लैकमेल करता रहा। युवती की फोटो वायरल कर लगातार अपनी वह अपने दोस्तों की बात मानने के लिए दबाव बनाता था।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में दो दिन पहाड़ से लेकर मैदान तक होगी बारिश

उन्होंने अपनी बेटी की शादी तय कर दी। रुद्रपुर से विगत 12 अगस्त को बेटी की बारात आनी थी, सभी को शादी के कार्ड बंट गये, शादी की बाकि तैयारी एडवंास बुकिंग देकर कर ली। इसी दौरान आरोपी विशाल ने दूल्हे पक्ष का नंबर लेकर विवाह उनकी बेटी की फोटो और मैसेज उन्हें भेज दिए जिसके बाद दूल्हे पक्ष ने विवाह तोड़ दिया। पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।