उत्तराखंड: UKPSC ने इस परीक्षा को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट, पढ़िये पूरी खबर…

Ukpsc News: ukpsc द्वारा विगत 26 नवम्बर , 2021 के द्वारा उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा- 2021 का विज्ञापन प्रकाशित करते हुए उक्त के सापेक्ष 07 से 10 मई , 2022 को आयोजित लिखित प्रकृति ( वस्तुनिष्ठ प्रकार ) परीक्षा का परिणाम दिनांक 31.08.2022 को घोषित किया गया था । प्रश्नगत परीक्षा के संबंध में एस.आई.टी. ( स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ) द्वारा कतिपय अभ्यर्थियों के अनुचित साधनों से परीक्षा देने की पुष्टि की सूचना लोक सेवा आयोग कार्यालय को उपलब्ध करायी गयी है । परीक्षा की गोपनीयता एवं शुचिता के दृष्टिगत आयोग द्वारा सम्यक विचारोपरान्त उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा -2021 ‘ के विज्ञापन संख्या A – 3 / E – 4 / 2021-22 दिनांक 26 नवम्बर , 2021 तथा तत्संबंधी आयोजित लिखित प्रकृति ( वस्तुनिष्ठ प्रकार ) परीक्षा तथा उक्त के सापेक्ष अद्यतन आहूत किए गये साक्षात्कार को निरस्त किया जाता है । इस संबंध में उत्तराखण्ड शासन के विभिन्न विभागों से प्राप्त होने वाले अधियाचनों एवं संगत सेवानियमावलियों के अनुक्रम में सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता का नवीन विज्ञापन माह अप्रैल , 2023 के द्वितीय सप्ताह तक प्रकाशित किया जाना एवं उक्त के सापेक्ष लिखित प्रकृति ( वस्तुनिष्ठ प्रकार ) परीक्षा का आयोजन माह अगस्त , 2023 के अंतिम सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है । आगे पढ़िए…

नवीन विज्ञापन में शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुक्रम में साक्षात्कार की व्यवस्था को समाप्त किया जायेगा तथा पूर्व की उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा- 2021 ‘ में सम्मिलित हुए ऐसे अभ्यर्थियों को जो नवीन विज्ञापन की आयु निर्धारण तिथि के अनुसार अधिवयस्क हो रहे हैं , को उच्चतम आयु सीमा में छूट देने का प्रस्ताव शासन को संदर्भित किया जा रहा है । उक्त के अतिरिक्त कनिष्ठ अभियन्ता के नवीन विज्ञापन के सापेक्ष अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट का प्रस्ताव भी शासन को संदर्भित किया जा रहा है । नवीन विज्ञापन के संबंध में सूचना दैनिक समाचार पत्रो तथा आयोग की वेबसाइट के माध्यम से प्रकाशित की जायेगी ।
