उत्तराखंड: एसएसपी ने किये दारागाओं के तबादले, देखिये पूरी लिस्ट
Pahad Prabhat News Uttarakhand: देहरादून के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर पुलिस विभाग में परिवर्तन किया है। एसएसपी योगेन्द्र अपनी बेहतरीन कार्यशैली के लिए जाने जाते है। वह लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते है। इससे पहले लापरवाही में कई पुलिस कर्मी सस्पेंड हो चुके है। आज एसएसपी ने कई पदों पर परिवर्तन करते हुए सेलाकुई से ऋतुराज गए थाना प्रभारी कालसी बनाया है। वहीं कालसी थानाध्यक्ष्य गिरीश नेगी को देहरादून कार्यालय का वाचक बनाया गया है जबकि विनोद राणा थाना प्रभारी सेलाकुई बनाया गया है।