उत्तराखंड: यहाँ कमरे में मिली सोमेश्वर निवासी युवक की लाश, सिडकुल में करता था जॉब…

खबर शेयर करें

Rudrapur Crime News: पिछले एक माह से आत्महत्या की कई ख़बरे आई है। अब फिर से ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक मामला और आया है। बताया जा रहा है यहाँ रात की डयूटी पूरी कर कमरे में लौटे अल्मोड़ा निवासी युवक ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली। युवक की आत्महत्या के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का जनसंपर्क अभियान, दिल एक रूप अनेक

मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के ग्राम दियारी निवासी 40 वर्षीय नरेंद्र सिंह कैड़ा पुत्र भोपाल सिंह सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। बताया जा रहा है कि वह आवास विकास में किराए के मकान में अकेले रहता था। उसकी पत्नी मंजू, पुत्री भूमिका और पुत्र गौरव गांव में ही रहते थे।

शुक्रवार को उसकी रात की डयूटी थी। डयूटी करने के बाद शनिवार सुबह वह अपने कमरे में पहुंचा। पुलिस के अनुसार दोपहर में बुलेट सवार कंपनी की ड्रेस पहने दो लोग उसके कमरे में गए। इसके बाद वह तत्काल वापस चले गए। यह देख मकान स्वामी को शक हुआ तो वह नरेंद्र के कमरे में गई। जब मकान स्वामी ने दरवाजे से झांककर देखा वह लटका हुआ मिला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(गजब)- असली पुलिस ने पकड़ा नकली पुलिस, यूपी का रहने वाला है युवक

इसके बाद शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। रात 9 बजे पुलिस के कंट्रोल रूम में नरेंद्र के आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही ट्रांजिट कैंप पुलिस मौके पर पहुची।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मुखानी से चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, 4.80 लाख रुपये के आभूषण बरामद

पुलिस ने दरवाजा तोडक़र शव कब्जे में लिया। इसके बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। रविवार सुबह जब मृतक के स्वजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो शव देखकर कोहराम मच गया। मृतक के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।