उत्तराखंडः यहां जंगल में मिली दिल्ली निवासी गर्भवती महिला की सड़ी लाश, पति की कहानी ने उलझाया

खबर शेयर करें

Haridwar News: दिल्ली की गर्भवती महिला का शव भैरव मंदिर के पास जंगल से बरामद किया गया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। महिला के पति ने पुलिस को बताया है कि मनसा देवी मंदिर के दर्शन के दौरान उसकी पत्नी पहाड़ से गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। पति ने डर के कारण इस घटना को छुपाए रखा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह दुर्घटना थी या कुछ और कारण थे।

यह भी पढ़ें 👉  गजब: नये साल में 14 करोड़ की शराब डकार गए उत्तराखंडी, देहरादून और नैनीताल जिला टॉप पर

पुलिस के अनुसार, दिल्ली के कश्मीरी गेट थाने से आई पुलिस टीम ने हरिद्वार की नगर कोतवाली में जानकारी दी कि 8 अक्टूबर को दिल्ली के खजूरी खास निवासी आकाश अपनी 8 महीने की गर्भवती पत्नी हिमांशी के साथ हरिद्वार आया था। गंगा स्नान के बाद वे मनसा देवी मंदिर दर्शन के लिए गए, जहां से लौटते समय हिमांशी पहाड़ से गिर गई।आकाश ने डर के कारण इस घटना को किसी से नहीं बताया और वापस दिल्ली चला गया। यह घटना पुलिस द्वारा संज्ञान में तब आई जब दिल्ली की पुलिस टीम हरिद्वार पहुंची। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: उत्तराखंड में अग्निवीर के 2000 पदों पर युवाओं को मिलेगा भर्ती का सुनहरा मौका

नौ अक्टूबर को आकाश ने कश्मीरी गेट रेलवे स्टेशन से अपनी पत्नी हिमांशी के लापता होने की सूचना दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन आकाश की कहानी संदिग्ध लगने पर उससे सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने पूरी घटना का खुलासा किया, जिसमें हिमांशी के पहाड़ से गिरने और उसकी मौत की बात कही गई थी।

दिल्ली पुलिस की टीम हरिद्वार पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर भैरव मंदिर के नीचे जंगल से हिमांशी का शव बरामद किया, जो पूरी तरह से सड़ चुका था। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने पुष्टि की कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा। आगे की जांच और कार्रवाई दिल्ली पुलिस द्वारा की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सच्चाई पूरी तरह से सामने आएगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।