उत्तराखंडः (गजब)- औंधे मुंह गिरे बदमाशों के दाम, 50 राउंड फायरिंग करने वालों पर महज 5 रूपये का इनाम

खबर शेयर करें

U S Nagar News: जब भी बदताश अपराध करके फरार हो जाता है तो पुलिस उन पर इनाम घोषित करती हैं। अक्सर आपने सुना भी होगा 50 हजार का इनामी या एक लाख का इनामी बदमाश। लेकिन इन दिनों पूरे प्रदेश में जिसकी चर्चा हो रही है वह ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा की, एसएसपी साहब ने ऊधमसिंह नगर के बदमाशों के रेट औधे मुंह गिरा दिये। जिसे पढ़कर आप भी दंग रह जायेंगे। बदमाश भी सोचेंगे कि ऐसे दिन आ गये हमारे की रेंट ही गिर गये।

यह भी पढ़ें 👉  चौखुटियाः 2 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा सुर सम्राट गोपाल बाबू गोस्वामी का जन्मोत्सव

बदमाशों पर पांच रूपये इनाम

ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा जाफरपुर में 50 राउंड से अधिक गोलियां चलाने के मामले में तीन आरोपियों पर पांच-पांच रुपये का इनाम घोषित किया है। जो पूरे जिले में ही नहीं प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले जिसका इनाम ज्यादा होता था वह बदमाश उतना बड़ा कहलाता था, लेकिन एसएसपी साहब ने बदमाशों को कौड़ियों के भाव लाकर औंधे मुंह गिरा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Budget 2025:12 लाख तक इनकम पर 60 हजार फायदा, नई टैक्स रिजीम वाले फायदे में

हैसियत सिर्फ पांच रुपये लायक

पुलिस के अनुसार बदमाओं की इतनी ही हैसियत है। जल्द तीनों आरोपियों के पोस्टर भी इनाम के साथ जिले भर में लगाने की पुलिस तैयारी कर रही है। छोटे से इनाम के जरिये बदमाशों की औकात से जनता को रूबरू कराना चाहती है। फरार आरोपी रुद्रपुर के अर्जुनपुर निवासी जसवीर सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, नेताजी नगर दिनेशपुर निवासी मनमोहन सिंह पुत्र जगवीर सिंह और गज्जीपुरा जिला रामपुर (यूपी) निवासी साहब सिंह पुत्र जसवंत सिंह पर 5-5 रुपए का इनाम घोषित किया गया है। ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कहना है कि जनता में खौफ बनाने की कोशिश करने वाले इन अपराधियों की हैसियत सिर्फ पांच रुपये लायक ही थी। लिहाजा ये इनाम घोषित किया गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।