उत्तराखंड: पति की हत्या पत्नी और प्रेमी को उम्रकैद की सजा, जानिये क्या पूरा मामला…

खबर शेयर करें

KASHIPUR NEWS: काशीपुर में पति की हत्या के जुर्म में प्रथम एडीजे ने पत्नी और उसके प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दोनों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अगर जुर्माना अदा नहीं करते है तो एक साल की सजा और भुगतनी होगी। आइये जानते है क्या है पूरा मामला…

मेरठ में थाना हस्तिनापुर के ग्राम खुदली निवासी गुरमीत सिंह पुत्र बारा सिह एक वर्ष पूर्व से मानपुर नई बस्ती में रह रहा था। शादी के बाद गुरमीत काशीपुर आकर ससुराल के पास ही किराये के मकान में रहने लगा। उसके दो बच्चे सोना और प्रभजोत हैं। इसके बाद दो वर्ष पूर्व गुरमीत ने बांसखेड़ा निवासी एक युवक और उसके चाचा के साथ मिलकर ग्राम मानपुर नईबस्ती में भूखंड खरीदा था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बेहोशी की हालत में रोडवेज स्टेशन में मिले अल्मोड़ा निवासी युवक की मौत

तभी पांच नवंबर 2018 की रात पुलिस को सूचना मिली कि गांव में गुरमीत सिह अपने घर में रस्सी के सहारे बल्ली से लटका हुआ है। जिसके बाद मौके पर पहुंच प्रतापपुर चौकी के तत्कालीन प्रभारी विजयसिंह गुसांई ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जब बिसरा जांच हुई तो गुरमीत की हत्या की बात सामने आयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- इस बार ईट, कैंची और केतली लेकर मेयर प्रत्याशी मैदान में उतरे

गुरमीत हत्याकांड में पुलिस पूछताछ में मृतक की पत्नी सुमन ने अपने प्रेमी ग्राम सैंटाखेड़ा निवासी सुनील के साथ मिलकर पति गुरमीत सिंह उर्फ ङ्क्षमटू की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट पेश की। इस मुकदमे का परीक्षण प्रथम एडीजे सुबीर कुमार की अदालत में हुआ। जहां अदालत ने पत्रावली का परीक्षण कर दोनों आरोपियों सुमन व उसके प्रेमी सुनील को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।