उत्तराखंड: तीनों दलों के मुख्य चेहरे हारे, सबसे कम वोट लाये आप के कर्नल कोठियाल…

खबर शेयर करें

Uttarakhand election 2022: आखिरकार लंबे इंतेजार के बाद विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया। उत्तराखंड में एक बार फिर भाजपा ने परचम लहराया है। विधानसभा की 70 सीटों में से 48 सीटों पर भाजपा ने अपना कब्जा जमाया है जबकि कांग्रेस को सिर्फ 18 सीटें ही मिल पायी। दो सीटों पर बसपा जीतने में कामयाब रही जबकि दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने मैदान मार लिया। इन सबके बीच जिसने सबको चौकाया वो है सीएम पद के उम्मीदवार। एक ओर जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट हार गये वही जीत के बाद कयास लगाये पूर्व सीएम हरीश रावत भी हार गये। इन आंकड़ों ने सभी को चौकाया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन, शहरों में कोहरे की दस्तक

इसके अलावा पार्टियों ने जिन चेहरों पर चुनाव लड़ा। वहीं अपनी सीट नहीं जीत पाये। अगर कांग्रेस बहुमत में आती तो हरीश रावत सीएम पद की दौड़ में शामिल थे। वहीं मौजूदा भाजपा से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के चेहरे को आगे कर भाजपा ने चुनाव लड़ा। तीसरे विकल्प के रूप में देखी जा रही आम आदमी पार्टी में कर्नल अजय कोठियाल का चेहरा आगे कर चुनाव मैदान में कूदे लेकिन आम आदमी पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पायी। कर्नल कोठियाल अपनी सीट तक नहीं बचा पाये। ऐसे में जिन चेहरों पर सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। वहीं चेहरे हार गये। बड़ा अजीब संयोग वर्ष 2022 में रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- इस बार ईट, कैंची और केतली लेकर मेयर प्रत्याशी मैदान में उतरे

अगर बात करें वोटों की तो सबसे कम वोट आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे बनाये गये कर्नल कोठियाल को मिले। गंगोत्री सीट से 5998 वोट मिले, जबकि खटीमा से लड़ से सीएम पुष्कर धामी को 40675 वोट मिले। वहीं लालकुआं से मैदान में उतरे पूर्व सीएम हरीश सिंह रावत को 28575 मत मिले।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।