उत्तराखंडः पहले तलाक देकर घर से निकाला, अब हलाला का दबाव बना रहा शौहर

खबर शेयर करें

Bajpur News: दिनेशपुर क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि पहले तो पति ने मारपीट कर कागज पर तलाक लिखकर घर से निकाल दिया, और अब हलाला कर पुनः निकाह करने के लिए दबाव बना रहा है।

पीड़िता नेक बीबी, जयनगर नंबर तीन निवासी, ने एसएसपी को शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि उसकी शादी धीमरी ब्लॉक निवासी इमाम हुसैन से हुई थी। विवाह के समय मायके वालों ने दान-दहेज भी दिया था। लेकिन शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। पांच बच्चों को जन्म देने के बाद भी पति का व्यवहार नहीं बदला।

Ad

19 अक्टूबर 2024 को पति ने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। पड़ोसियों की मदद से उसकी जान बच पाई। इसके बाद आरोपी ने उसे तलाक लिखकर घर से बाहर निकाल दिया। तब से महिला अपने मायके में रह रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-रामपुर रोड स्थित गोदाम में मिली बागेश्वर निवासी ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस

अब आरोप है कि पति दोबारा निकाह के लिए हलाला का दबाव बना रहा है। इंकार करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। महिला ने 23 फरवरी 2025 को दिनेशपुर थाने में तहरीर दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-अतिवृष्टि ने दूसरे दिन फिर बरपाया कहर, दुकानों में घुसा गदेरों का मलबा

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर अब आरोपी इमाम हुसैन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर): कमरे से आने लगी बदबू, देवलचौड़ में मिली युवक की तीन दिन पुरानी लाश

“महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।”– डीआर वर्मा, साओ बाजपुर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।