उत्तराखंडः पहले तलाक देकर घर से निकाला, अब हलाला का दबाव बना रहा शौहर

Bajpur News: दिनेशपुर क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि पहले तो पति ने मारपीट कर कागज पर तलाक लिखकर घर से निकाल दिया, और अब हलाला कर पुनः निकाह करने के लिए दबाव बना रहा है।
पीड़िता नेक बीबी, जयनगर नंबर तीन निवासी, ने एसएसपी को शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि उसकी शादी धीमरी ब्लॉक निवासी इमाम हुसैन से हुई थी। विवाह के समय मायके वालों ने दान-दहेज भी दिया था। लेकिन शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। पांच बच्चों को जन्म देने के बाद भी पति का व्यवहार नहीं बदला।

19 अक्टूबर 2024 को पति ने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। पड़ोसियों की मदद से उसकी जान बच पाई। इसके बाद आरोपी ने उसे तलाक लिखकर घर से बाहर निकाल दिया। तब से महिला अपने मायके में रह रही है।
अब आरोप है कि पति दोबारा निकाह के लिए हलाला का दबाव बना रहा है। इंकार करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। महिला ने 23 फरवरी 2025 को दिनेशपुर थाने में तहरीर दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर अब आरोपी इमाम हुसैन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
“महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।”– डीआर वर्मा, साओ बाजपुर













