उत्तराखंड: रिश्तेदारी में गया था परिवार, घर पहुचे तो इस हाल में मिली बेटी की लाश

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। यहां एक युवती ने घर में खुदखुशी कर ली। मामला ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर का है। जब शाम को परिजन घर पहुंचे तो उनके पैरों तलों से जमीन खिसक गई। तुरत युवती को अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती के आत्‍महत्‍या का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, योगी-धामी भी करेंगे निकाय चुनाव में प्रचार

ट्रांजिट कैम्प बी ब्लॉक थाना निवासी इतु राय आयु 26 वर्ष पुत्र रविन्द्र नाथ राय के परिवार में किसी के निधन पर स्वजन बुधवार को स्वर्ग फार्म बलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश गए थे। घर पर इतु अकेली ही थी। ऐसे में उसने साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली। बुधवार देर शाम जब इतु का भाई घर वापस लौटा तो इतु को फंदा लगा लटके देख उसके होश उड़ गए। उसने आनन-फानन में उसके जीवित होने की आस में उसको नीचे उतारा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः शीशमहल कैलाश द्वार में धर्म संसद में लिए गए महत्वपूर्ण संकल्प

इसके बाद उसे लेकर किच्छा मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को रात ही मोर्चरी भिजवा दिया। गुरुवार सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा भरने की कार्यवाही की। पुलिस ने बताया कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।