उत्तराखंडः थाईलैंड में धाक जमायेगा उत्तराखंड का लाल विशाल, 2022 में जीत चुके है गोल्ड…

Rudrarpur News: उत्तराखंड से लगातार प्रतिभाएं सामने आ रही है। एक के बाद एक खेलों में आज उत्तराखंड का युवा अपनी धाक जमा रहा है। क्रिकेट ही नहीं बैटमिंटन, बाॅक्सिंग, हाॅकी, काॅ्रसमिंटन जैसे खेलों में जिस तरह से युवा आगे आ रहे है। इससे साफ होता है कि आने वाले समय में पहाड़ और प्रतिभा एक ही सिक्के के दो पहलु साबित होंगे। उत्तराखंड के लाल विशाल आगरी थाईलैंड में होने वाली एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड की ओर से खेलेंगे। आगे पढ़िये पूरी खबर…
बता दें कि विशाल आगरी ने हरियाणा के हिसार में कांस्य पदक और हरिद्वार में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। वह इकलौते ऐसे उत्तराखंड के बॉक्सिंग चैंपियन हैं, जिन्हें अब थाईलैंड में होने वाली एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड की ओर से जाने का मौका मिला है। फिलहाल इस चैंपियनशिप की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। विशाल इसकी तैयारी में जुटे हैं। आगे पढ़िये पूरी खबर…
बता दें कि उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर निवासी विशाल आगरी ने बताया कि स्कूल के दौरान ही वह विद्यालय स्तर पर होने वाले बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेते थे। मुक्केबाजी में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद विशाल के माता-पिता ने उन्हें बड़े स्तर पर खेलने को तैयार करने के लिए मुक्केबाजी की कोचिंग के लिए देहरादून भेजा, जहां उन्हें बॉक्सिंग कोच आशीष से प्रशिक्षण मिला। यहां उन्होंने कई जिला स्तर चैंपियनशिप में भाग लिया और इसके बाद साल 2022 में राज्य स्तर पर बॉक्सिंग चैंपियन हरिद्वार में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता।



