उत्तराखंड: हल्द्वानी में सीएम तीरथ के लोकार्पण कार्यक्रम में निकला सांप, मचा हडक़ंप

Pahad Prabhat News Haldwani: रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने हल्द्वानी दौरे पर आये है। ऐसे में गौलापार पहुंचने के बाद सीएम तीरथ सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचे। जहां उन्हें एक कार्यक्रम का लोकर्पण करना था। तभी अचानक कार्यक्रम स्थल पर एक सांप निकल आया। जिसकेे देख लोगों को हडक़ंप मच गया। सांप निकलने की सूचना वन विभाग को दी गई।
सूचना परर स्नेक कैचर ने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ा। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। थोड़ी देर के लिए सांप का आना कार्यक्रम में चर्चा का विषय बना रहा।



















