उत्तराखंड: पिता ने की तीन साल के मासूम की हत्या, इस हाल में मिली लाश…
UDHAM SINGH NAGAR NEWS: उधम सिंह नगर के किच्छा से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां पिता ने मासूम बेटे के बीमारी से तंग आकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी, यह नहीं हत्या करने के बाद पिता पुलिस को गुमराह करने के लिए थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कर दी, लेकिन पुलिस पिता की चालबाजी को पकड़ ली, तीन वर्षीय मासूम का शव पिता के पैतृक पैतृक गांव थाना बहेड़ी स्थित ढकिया नहर में फेंक दी। हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए पुलभट्टा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी। पुलिस ने ढकिया से बच्चे का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि सिरोलीकलां निकट रजा मस्जिद वार्ड नंबर 19 निवासी तारिक पुत्र मो. जाकिर का साढ़े तीन वर्ष पुत्र शाबान हीमोफीलिया बीमारी से पीड़ित था। उसके शरीर से खून निकलने पर रिसाव लगातार जारी रहता था। साढ़े तीन वर्षीय बेटे शाबान की बीमारी से तंग आकर तारिक ने उसकी हत्या करने का मन बना लिया, आरोपी ने पुत्र को मंगलवार सुबह वह बाइक पर बेटे को लेकर घर से निकला और अपने पैतृक गांव ढकिया थाना बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश में ले जाकर उसकी उसकी गला घोट कर हत्या कर दी और और शव को नहर में फेंक दिया। आरोपी के निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी पिता को जेल भेजने की कार्रवाई की है ।