उत्तराखंड: 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, इस हाल में मिली लाश…

खबर शेयर करें

ROORKI CRIME NEWS: उत्तराखंड में लगातार अपराधों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। आये दिन दुष्कर्म और हत्याओं की खबरें आ रही है। अब रुडक़ी में दो दिन से लापता 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। छात्र का शव कॉलेज से आधे किमी दूर खेत से बरामद हुआ। छात्र के सिर और सीने में गोली में मारी गई है। जैसे ही छात्र के शव मिलने की खबर गांव में मिली तो ग्रामीणों ने झबरेड़ा-देवबंद मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान जाम लगने से एक घंटे जमकर गहमागहमी हुई। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने मार्ग खोला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के इन निजी स्कूलों को नोटिस, महंगी किताबें, स्टेशनरी, ड्रेस में किया बड़ा खेल

पुलिस के अनुसार 18 वर्षीय लहबोली निवासी राज सिंह उर्फ मंजीत पुत्र अशोक मखदूमपुर स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा में पढ़ता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह आठ बजे वह घर से कुछ ही दूरी पर स्थित कॉलेज के लिए निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। छात्र के गुमशुदा की खबर परिवार के लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और परिजनों ने उसकी कई जगह तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।

Ad

शनिवार शाम स्कूल से करीब आधा किमी दूर खेत से घास लेकर लौट रहे कुछ लोगों ने छात्र का शव गन्ने के खेत में पड़ा देखा। इसकी खबर परिजनों तक पहुंची तो परिजन मौके पर दौड़ आये। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। छात्र की मौत के बाद ग्रामीण कार्रवाई की मांग करने लगे। जिसके बाद झबरेड़ा-देवबंद मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगने से दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। इसके बाद एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल, सीओ पंकज गैरोला और इंस्पेक्टर प्रवीण कोश्यारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया। जिसके बाद मामला शांत हुआ।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।