उत्तराखंडः निकाह की आई मासूम की टैंक में मिली लाश, मातम में बदली खुशियां…
Gadarpur News: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर से खबर है। यहां निकाह समारोह में आई डेढ़ साल की बच्ची का शव का पानी के टैंक मिला। बच्ची का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के करीब दो घंटे बाद इसका पता चला। बताया जा रहा है कि सोमवार को ग्राम मजरा शीला निवासी अहमद हुसैन की बेटी रियाज मीन का रुद्रपुर निवासी जरीफ अहमद के साथ निकाह था। बरात दिनेशपुर मोड़ पर स्थित एक बरात घर में आई थी। आगे पढ़िये…
बरात में आए जाकिर हुसैन की डेढ़ वर्षीय बच्ची इनायत अचानक गुम हो गई। अपनी मां नासरा की गोद से इनायत कब निकल गई उसको भी इसकी भनक नहीं हुई। बच्ची के लापता होने से बरात में हड़कंप मच गया। इसके बाद लोग बच्ची की खोज में जुट गये। करीब दो घंटे बाद बरात घर में बने पानी के टैंक में इनायत का शव उतराता हुआ नजर आया। आनन.फानन उसे टैंक से निकालकर एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आगे पढ़िये…
सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों से बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को कब्जे में लेना चाहा तो परिजनों ने मना कर दिया। काफी देर बाद परिजन पुलिस के साथ सीएचसी गदरपुर चलने के लिए तैयार हुए। वहां से पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया। मासूम इनायत की पानी के टैंक में डूबने से हुई मौत से निकाह की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। दुल्हन पक्ष में भी मातम पसर गया है।