उत्तराखंड: शराब के नशे में लगाई गंगा पार करने शर्त, तेज लहरों में युवक लापता…

खबर शेयर करें

HARIDWAR NEWS: पिछले दिनों कई पर्यटकों की नदी में डूबने से मौत हो गई। लेकिन इसके बावजूद लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे है। लगातार लोगों मौज-मस्ती के चक्कर में हादसों का शिकार हो रहे है। अब शराब के नशे में हरिद्वार में गंगा पार करने की शर्त लगाकर एक युवक गंगा के तेज बहाव में बह गया। देखते ही देखते वह थोड़ी देर में लापता हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौक पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने युवक की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

जानकारी देते हुए नगर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी 32 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ बन्नी ने शराब पी थी। वह सीसीआर टावर के पास झुग्गी झोपड़ी में रहता था। इसके बाद शाम के समय बन्नी के कुछ दोस्तों ने गंगा पार करने के लेकर उससे शर्त लगाई। शराब के नशे में बन्नी ललतारौ पुल के पास गंगा में उतर गया और गंगा को पार करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर की सियासत गरमाई, पूर्व विधायक ठुकराल ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात

शर्त के अनुसार बन्नी तैरकर पार पहुंच गया था। इसके बादवह वापस आ रहा था तभी पानी के तेज बहाव में बह गया। उसे बहता हुआ देख लोगों ने शोर मचाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। गोताखोरों ने भी उसकी तलाश में अभियान शुरू किया। लेकिन उसका कही पता नहीं चला पाया। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।