उत्तराखंड: कूड़े के ढेर में मिले बोरे से निकली महिला की लाश, खुलासे के लिए पुलिस ने पकड़ा ये एंगल….

खबर शेयर करें

RUDRAPUR CRIME NEWS: उधमसिंह नगर जिले में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। विगत दिनों एक युवक ने अपनी प्रेमिका का मर्डर कर दिया। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अगले ही दिन कल्याणी नदी में एक बोरे के अंदर एक महिला की लाश मिली। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पुलिस में हडक़ंप मच गया। जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों से लोगों में दहशत है। महिला की पहचान नहीं हो पायी। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दमुआढुंगा में दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने थामा कांग्रेस का हाथ

बंधे थे महिला के हाथ-पांव

घटना सोमवार शाम करीब पांच बजे की है। कल्याणी नदी के पास से गुजर रहे लोगों को बदबू आयी तो लोगों की नजर कूड़े के ढेर में पड़े बोरे पर गई। जब लोग पास गये तो बोरे में महिला का सिर दिखाई दी। महिला की लाश देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार, प्रशिक्षु सीओ सुमित पांडेय, एसएसआई प्रवीण कुमार, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी, एसआई मनोज जोशी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए।

लापता लोगों की कुंडली जुटा रही पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से नदी से बोरे में बंद महिला की लाश बाहर निकाली। इस दौरान महिला के हाथ पैर बंधे हुए मिले। इसके बाद पुलिस ने शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा कि महिला की हत्या की गई है या नहीं। इसके बाद पुलिस ने लापता महिलाओं के संबंध में जानकारी जुटाई है। साथ ही पुलिस ने मृतका का डीएनए सेंपल भी सुरक्षित रख लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः निर्दलीय प्रत्याशी दीप चन्द्र पांडे ने डोर टू डोर पहुंच मांगें वोट

डीएनए रिपोर्ट पहुंचायेगी परिजनों तक

इस मामले में कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की संभावना है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर साफ हो जायेगा कि महिला की हत्या किस तरह से की गई है। कोतवाल ने बताया कि 72 घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। ऐसे में बाद में कोई लावारिस महिला के शव का वारिस बनकर आए तो उससे डीएनए का मिलान किया जाएगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।