उत्तराखंड: पुलिस ने कर दी बिजली कर्मी की बाइक सीज तो उसने गुल कर दी थाने की बिजली, पढिय़े गजब का मामला…

खबर शेयर करें

UDHAM SINGH NAGAR NEWS: आपने आज तक बिजली विभाग द्वारा बिल न भरने के कारण बिजली काटने देखा और सुना होगा। लेकिन उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में एक गजब का मामला सामने आया जब पुलिस ने ऊर्जा निगम के एक संविदा कर्मी की बाइक सीज कर दी। ऐसे में गुस्साएं बिजली कर्मी ने झनकईया थाने समेत आसपास के क्षेत्र की बिजली ही गुल कर दी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने चार नामजद समेत एक अज्ञात संविदा कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पार्षद प्रत्याशियों में 9 के नामांकन निरस्त, 8 मैदान से हटे

जानकारी के अनुसार मेलाघाट निवासी और लोहियाहेड बिजलीघर में कार्यरत लाइनमैन हरेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि दो सितंबर को झनकईया थाने से फोन आया कि थाने समेत आसपास के क्षेत्र में बिजली नहीं है। जब वह लाइन चेक करने गया तो थाने के पास वाले ट्रांसफार्मर के तीनों फ्यूज के तार हटे मिले। साथ ही एलटी लाइन भी शाट सर्किट कर बाधित की गई थी। यदि फ्यूज जोड़ दिए जाते तो एलटी लाइन में स्पार्किंग से धमाका हो सकता था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश इकाई का विस्तार, इन्हें दी गई बड़ी जिम्मेदारिया

यह काम मुडेली निवासी जयप्रकाश एवं एक अन्य ने किया था। उसी दिन मुडेली निवासी संविदा लाइनमैन राकेश गौतम की बाइक भी झनकईया थाने में सीज की गई थी। ऐसे में राकेश व उसके साथी जीतू राणा, संविदा मीटर रीडर चंद्रशेखर भट्ट द्वारा बाइक सीज होने पर बदले की भावना से ट्रांसफार्मर के साथ छेड़छाड़ कर बिजली गुल की गई थी। इस मामले में थानाध्यक्ष दिनेश फत्र्याल ने बताया कि राकेश गौतम, जीतू राणा, चंद्रशेखर भट्ट, जयप्रकाश राणा एवं एक अज्ञात के खिलाफ धारा आइपीसी 336 एवं विद्युत अधिनियम की धारा 140 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।