उत्तराखंड: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, 16 जनवरी तक इन चीजों पर लगी पाबंदी, देखिये नई गाइडलाइन…
UTTARAKHAND CORONA NEWS: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों एवं नए वेरिएंट ओमीक्रोम के खतरे को देखते हुए सरकार ने नई कोविड गाइडलाइन जारी कर दी है।गाइडलाइन के मुताबिक रात्रि कोरोना कर्फ्यू रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे पूर्व की भांति जारी रहेगा। समस्त आवश्यक सेवाएं पूर्व की भांति सुचारू रहेंगे।
इसके अलावा राज्य के समस्त पिक्चर हॉल थिएटर सैलून ऑडिटोरियम कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।राज्य के समस्त स्विमिंग पूल और वाटर पार्क आगामी 16 जनवरी तक बंद रहेंगे,राज्य में राजनीतिक रैली , धरना प्रदर्शन की 16 जनवरी तक अनुमति नहीं होगी
राज्य में आगामी 16 जनवरी तक समस्त आंगनवाड़ी केंद्र और कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे। समस्त सामाजिक समारोह सांस्कृतिक समारोह की आगामी 16 जनवरी तक अनुमति नहीं होगी।