उत्तराखंड: (बड़ी खबर)-अल्मोड़ा जेल कांड में प्रभारी अधीक्षक सहित चार हुए सस्पेंड, बिहार से आये थे शूटर…

खबर शेयर करें

ALMORA NEWS: एसटीएफ एवं अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को अल्मोड़ा कारागार में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था जिसमें कारागार में निरुद्ध कैदियों के पास से मोबाईल फोन, सिम, मादक पदार्थ आदि बरामद हुआ था। इस कार्यवाही का संज्ञान लेते हुए पुष्पक ज्योति महानिरीक्षक कारागार द्वारा जेल अधीक्षक समेत चार कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: 6 IAS अधिकारियों का बदला कार्यभार, चार सचिवों को नई जिम्मेदारियां

इस मामले में बड़ी कार्यवाही हुई है। जिसमें तत्काल प्रभाव से अधीक्षक सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस प्रकरण में कुछ और पुलिस कर्मियों पर गाज की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि जेल से हरिद्वार के एक व्यवसायी की हत्या या रंगदारी वसूले जाने की साजिश रची जा रही थी। जांच में पता चला था कि अल्मोड़ा जेल में बंद हरिद्वार निवासी अब्दुल कलीम इसका मास्टर माइंड है। पुलिस ने बाद में इस मामले में दो शार्प शूटर सहित हरिद्वार से चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था। इस प्रकरण में जेल कर्मियों की भूमिका पहले दिन से ही संदिग्ध मानी जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पार्षद चुनाव में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद, 199 निर्दलीय बिगाड़ सकते है, भाजपा-कांग्रेस का गणित

इस मामले में अब शासन से हरी झंडी मिलने के बाद आईजी जेल ने इस प्रकरण में जेल अधीक्षक सहित चार को निलंबित कर दिया है। आईजी पुष्पक ज्योति ने बताया कि प्रभारी अधीक्षक संजीव कुमार ह्यांकी, प्रधान बंदीरक्षक शंकर राम आर्य के साथ ही बंदीरक्षक प्रदीप मालिला और राहुल राय को निलंबित किया गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।