उत्तराखंड: हल्द्वानी में किशोरी हत्याकांड का अपडेट, एकतरफा प्यार में गई जान
Haldwani Crime News: आज किशोरी की हत्या के बाद हल्द्वानी शहर में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि इश्क में इन्कार करने पर दो युवकों ने नाबालिग बच्ची की हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल के पास से किशोरी का शव बरामद किया है।
जांच में पता चला कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी दो युवक आलमारी बनाने का कार्य करते हैं। युवकों का कहना है कि मृतक लड़की से उनका इश्क था। लड़की ने हा नहीं की तो उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ में लगी हुई है।
हत्याकांड के बाद एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी, सीओ सिटी शांतनु परासर, एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र आदि ने आंवला गेट के पास जंगल में मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मौके से कई चीजों को सैंपल के तौर पर एकत्र भी किया है। फिलहाल दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। सीओ सिटी शांतनु परासर ने बताया कि एकतरफा प्यार की कहानी प्रतीत हो रही है। जिसके चलते नाबालिग की हत्या की गई है।