उत्तराखंड: ताऊ ने तार-तार किए रिश्ते, पौड़ी में सात माह की गर्भवती निकली दिव्यांग नाबालिग
UTTARAKHAND NEWS: देवभूमि में बेटियों पर अपराध की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब रिश्तों को तार-तार करते हुए कलयुगी ताऊ ने चौबट्टाखाल अपनी दिव्यांग भतीजी से दुष्कर्म किया। मामला खुलने के बाद किशोरी के पिता की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपी ताऊ के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।
जानकारी देते हुए चौबट्टाखाल तहसील के क्षेत्र में पट्टी किमगड़ीगाड प्रथम के राजस्व उपनिरीक्षक राजपाल सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र में एक ग्रामीण की ओर से अपनी पुत्री से दुष्कर्म के संबंध में तहरीर दी गई है। तहरीर में लिखा है कि उसकी दिव्यांग नाबालिग पुत्री के पेट में दर्द की शिकायत की तो वह उसे चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सकीय जांच में उसमें सात माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई।
इसके बाद वह घर वापस लौटे। उन्होंने अपनी पुत्री से पूछताछ की तो पता चला कि सात माह पूर्व मवेशियों को चुगाने के दौरान जंगल में ताऊ ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बारे में किसी को बताते पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद भी आरोपी कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।