उत्तराखंड: महिला और युवक की पिटाई पर चढ़ा SSP का पारा, चौकी प्रभारी व तीन सिपाही सस्पेंड

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Rudrapur: ऊधमसिंह नगर जिले में आये दिन पुलिस के कई मामले आ चुके है। अब ऊधमसिंह नगर जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने महिला और एक युवक की पिटाई के दो अलग-अलग मामले में आवास विकास चौकी प्रभारी सहित रम्पुरा चौकी के तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। एसएसपी की कायर्यवाही से पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। एसएसपी कुंवर ने इस मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी है।

यह भी पढ़ें 👉   उत्तराखंडः कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन बड़े चेहरों समेत मैदान में उतरेंगे 40 नेता

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व पहाडग़ंज निवासी एक युवक ने एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को शिकायत पत्र देकर कहा था कि रम्पुरा चौकी पुलिस कुछ दिन पहले एक मामले में उसे पूछताछ के लिए चौकी लाई और जहां बिना गलती के उसे पीटा गया और गाली-गलौज की गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में अपना इलाज कराना पड़ा। पीडि़त युवक की शिकायत को एसएसपी दिलीप सिंंह कुंवर ने गंभीरता से लेते हुए रम्पुरा चौकी के सिपाही विजय कार्की, नरेंद्र रौतेला और विनीत कुमार को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का जनसंपर्क अभियान, दिल एक रूप अनेक

इसके अलावा दूसरे मामला रविवार का है। जगतपुरा में एक महिला ने आवास विकास चौकी प्रभारी पर घर में घुसकर पिटाई करने का आरोप लगाया था, ऐसे में एसएसपी ने तुंरत संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह को निलंबित कर दिया है और उनके स्थान पर अब कौशल सिंह को आवास विकास चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। एसएसपी दिलीप कुंवर की कार्यवाही से पुलिस विभाग में हडक़ंप मच हुआ है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।