उत्तराखंड: शर्मसार हुई हल्द्वानी, मकान मालिक ने किया किरायेदार की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Haldwani: हल्द्वानी में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। एक मकान मालिक ने किरायेदार की नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बना डाला। नाबालिग से दुराचार की खबर पुलिस को मिली तो पुलिस ने तुंरत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि बच्ची का पिता अपने घर गया था जहां लॉकडाउन के बाद वह वहीं फंस गये। इसी का फायदा उठाकर मकान मालिक ने बच्ची को हवस का शिकार बनाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीजेपी ने बागियों को चेताया, कल तक माने तो ठीक नहीं तो...

पुलिस के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मकान में भवन निर्माण का कार्य करने वाला बरेली का श्रमिक परिवार किराए पर रह रहा था। कोरोना कफ्र्यू लगने से पहले वह बरेली चले गया था, घर में उसके बेटा बेटी साला व पत्नी रह रहे थे। पीडि़ता के परिजनों की तहरीर पर घटना 19 मई की है। शाम को उसकी 12 वर्षीय बेटी को मकान मालिक जबरन अपने कमरे में ले गया और उसके साथ डरा धमका कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पार्षद प्रत्याशियों में 9 के नामांकन निरस्त, 8 मैदान से हटे

ऐसे में पीडि़ता की मां ने मामले की जानकारी ठेकेदार को दी, लेकिन ठेकेदार ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर नाबालिक को उसके मामा के साथ गांव भेज दिया। गांव पहुंचकर मामा ने पीडि़ता के पिता को पूरी आपबीती सुनाई। जिसके बाद पीडि़ता नाबालिग के पिता ने बनभूलपुरा थाने में मामले की तहरीर देक र आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पोस्को एक्ट समेत दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के उपरांत न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मकान मालिक पंचर की दुकान चलाता है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।