उत्तराखंड: (शर्मनाक)- लोकगायक ने बनाया युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब, फिर जंगल में छोड़ हुआ फरार

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Uttarakhand: एक घटना उत्तराखंड को शर्मसार कर देने वाली है। चकराता के एक लोकगायक ने एक युवती पर शारीरिक संबंध का दबाव बनाया। युवती बड़ी मुश्किल से उसके चंगुल से छूटकर भाग निकली। आरोप है कि जब युवती ने इससे मना किया तो वह उसे जंगल में छोडक़र भाग गया। पीडि़ता की शिकायत पर प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पत्नी जेवर और बच्चे लेकर प्रेमी संग फरार, पति गुहार लगाने पहुंचा कोतवाली

पुलिस के अनुसार मामला 14 अप्रैल का है जब प्रेमनगर क्षेत्र में एक कार्यक्रम था। पीडि़ता भी वहां गई थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह अपने घर आ रही थी। इसी दौरान उसके सामने एक कार आकर रुकी तो देखा कि उसमें लोकगायक अज्जू तोमर बैठा हुआ था। अज्जू युवती को अपने साथ चकराता की ओर ले जा रहा था कि तभी उसने अचानक कार सडक़ किनारे रोक ली।

यह भी पढ़ें 👉  नवोदय विद्यालय JNVST एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

युवती ने कारण पूछा तो वह उससे उल्टी-सुल्टी बातें करने लगा। आरोप है कि इसके बाद अज्जू ने युवती का हाथ पकड़ा और धूलकोट के जंगलों में ले गया। वहां उसने युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। जब युवती ने मना किया तो आरोपी ने उसे धमकियां भी दी। युवती का आरोप है कि वह थोड़ी देर बाद उसे जंगल में छोडक़र भाग गया। वह जैसे-तैसे ऑटो से घर आई। उस दौरान उसका मोबाइल बंद था वह किसी को यह बात नहीं बता सकी। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्जू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।