उत्तराखंड:(शाबास भुली)- पहाड़ की उड़नपरी जीता गोल्ड, 10 किमी रेस में बनाया नेशनल रिकॉर्ड…
Manasi Negi: उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर यह है कि 37 वी नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चमोली निवासी मानसी नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 10 किलोमीटर रेस में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए स्वर्ण पदक जीता है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई देते हुए कहा है कि चमोली निवासी मानसी नेगी द्वारा 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 कि.मी. रेस वॉक प्रतिस्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा की मानसी नेगी की यह स्वर्णिम सफलता देवभूमि उत्तराखंड के अनेक नवोदित खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।