उत्तराखंड: शादी से पहले युवती से कई बार किया दुष्कर्म, फिर शादी के दिन बारात लेकर नहीं पहुंचा आरोपी

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Kashipur: ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में एक अलग की मामला देखने को मिला। जहां शादी के दिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। जब बरात न आने की बात पूछी तो आरोपी दहेज की मांग करने लगा। इससे पहले युवती को कई महीनों तक शादी के नाम पर झांसा देकर संबंध बनाने को मजबूर करता रहा। पीडि़त युवती दुल्हन बन बारात का इंतजार करती रह गई। जबकि आरोपी दूल्हे ने दहेज में दस लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर बारात लाने से ही इंकार कर दिया। पीडि़ता ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  गजब: नये साल में 14 करोड़ की शराब डकार गए उत्तराखंडी, देहरादून और नैनीताल जिला टॉप पर

जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका रिश्ता कुंडा थाना क्षेत्र के एक युवक से तय हुआ। गुरुवार 27 मई को शादी होनी थी। जब उसका रिश्ता तय हुआ तो युवक ने जबरन मर्जी के खिलाफ दिल्ली, रामनगर, जिम कॉर्बेट और काशीपुर के होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। इसके बाद युवक अपने पिता के साथ उसके घर आया और दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करने लगा।

बेटी की इज्जत के चलते माता-पिता ने पांच लाख का इंतजाम कर उन्हेंदे दिये। लेकिन उनका लालच बढ़ता गया। 24 मई की सुबह युवक और उसके पिता फिर घर पर आये। युवक उससे बात करने के बहाने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद जाते समय युवक ने कहा कि पांच लाख रुपये, कार और बुलेट बाइक देने पर ही शादी करेंगे। इस बीच परिजनों ने कहा कि शादी के तीन दिन बचे है उन्होंने कार्ड भी बांट दिये है तो युवक और उसके पिता भडक़ गये और गाली-गलौज करने लगे। बोले बारात तभी आयेगी जब उनकी दहेज की मांग पूरी होगी। 27 मई को बारात आनी थी लेकिन बारात नहीं आयी ऐसे में दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पक्ष को फोन मिलाकर पूछा बारात नहीं आयी तो उन्होंने बारात लाने से साफ इंनकार कर दिया। कहा कि बारात तभी आएगी जब दहेज में कार, बुलेट और बाकी के पांच लाख रुपये दोगे। पीडि़ता ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।

यह भी पढ़ें 👉  बधाई भुला: चोपड़ा गांव के प्रवीण जीना बने ग्रामीण बैंक में मैनेजर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।