उत्तराखंडः(बड़ी खबर)-25 IAS समेत 38 अधिकारियों के तबादले, देखिए लिस्ट

Dehradun News: देर रात बड़े प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 25 और प्रांतीय सेवा के 12 व सचिवालय सेवा के एक अधिकारी के प्रभारों में फेरबदल कर दिया है। कुछ अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं।
शनिवार को देर रात जारी आदेश में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को वित्त, कार्मिक एवं सतर्कता, कृषि उत्पादन आयुक्त के पद से मुक्त करते हुए मुख्य स्थानिक आयुक्त, मुख्य निवेश आयुक्त दिल्ली के साथ ही तीनों ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव अभिषेक रूहेला को शिक्षा महानिदेशक बनाया गया है। झरना कमठान को इस दायित्व से मुक्त करते हुए अपर सचिव वित्त की जिम्मेदारी दी गई है।





प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को वर्तमान विभागों के साथ वित्त, कृषि उत्पादन आयुक्त, निदेशक एवं अध्यक्ष उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम का प्रभार दिया गया है। प्रमुख सचिव एल फैनई को वर्तमान दायित्व के साथ अवस्थापना विकास आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली गृह के साथ अब कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी भी देखेंगे।