उत्तराखंड: (दु:खद)- घर में चल रही थी बेटे के बर्थडे की तैयारी, तभी मिली पति के मौत की खबर…

RUDRAPUR NEWS: रुद्रपुर में टैंक में गिरने से तीन लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। करने वालों में सीईटीपी हेड भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि कल उनके बेटे का जन्म दिन था लेकिन शाम को खुशियां मातम में बदल गई। जैसे ही सीईटीपी हेड के मौत की खबर लोगों को मिली तो वह उनके घर की ओर दौड़ा। सुबह से घर में चल रही जन्मदिन की तैयारी शाम को मातम में बदल गई। पति की मौत से उनकी पत्नी अनीता का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि मूलरूप से हैदराबाद के रहने वाले रमन उर्फ रमन मकाला सीईटीपी के हेड थे। वह पत्नी अनीता और दो बच्चों के साथ ओमेक्स रिवेरा में रह रहे थे। सोमवार को उनके पुत्र का जन्मदिन था। सुबह जल्द ही घर आने की बात कहते हुए कंपनी के लिए आ गए। शाम करीब चार बजे उनकी मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही उनकी पत्नी अनीता और आसपास के लोग कंपनी पहुंच गए। जहां पति की लाश देखकर अनीता बेसुध हो गईं।
उनके साथ आये लोगों ने बताया कि पुत्र के जन्मदिन की पार्टी घर में थी। इसके लिए तैयारियां चल रही थी लेकिन पुत्र के जन्मदिन में पति की मौत का समाचार मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। घटना तब हुई जब प्लांट का हेल्पर इनटेक टैंक की सफाई कर रहा था। इस दौरान वह टैंक में गिर गया। उसके शोर मचाने पर प्लांट हेड और मार्केटिंग कर्मचारी भी टैंक में उतरकर उसे बचाने गए तो अमोनिया और मिथैन गैस से दम घुटने से उनकी भी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिसए एसडीआरएफ और फायर कर्मी पहुंच गए। इनटेक टैंक से तीनों की लाश निकालने लगे। घटना का पता चलते ही आसपास की कंपनियों के अलावा राहगीर भी कंपनी परिसर और गेट के पास एकत्र हो गए।