उत्तराखंडः (दुःखद खबर)-वरिष्ठ आईपीएस केवल खुराना का निधन, पुलिस ने खोया एक काबिल अधिकारी

खबर शेयर करें

Uttarakhand News: उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थे और दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल, साकेत में उन्होंने अंतिम सांस ली।

केवल खुराना उत्तराखंड के काबिल और होनहार पुलिस अधिकारी माने जाते थे। उन्होंने एसएसपी उधमसिंह नगर , देहरादून और निदेशक ट्रैफिक व होमगार्ड जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए कई बड़े फैसले लिए और जनहित में अहम कार्य किए। उनके प्रयासों की सराहना आज भी आम जनता के बीच की जाती है। उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थे और दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल, साकेत में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से उत्तराखंड पुलिस विभाग और उनके चाहने वालों में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: बैंक में जमा करने दिए थे 15 हजार, ऑनलाइन गेम में हारने के बाद नाबालिग घर से फरार

केवल खुराना अपने कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे। वर्ष 2016 में उन्होंने एसएसपी उधमसिंह नगर की कमान संभाली थी। उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने पुलिसिंग को नई दिशा दी और कई बड़े फैसले लिए, जिनका असर जमीनी स्तर तक देखा गया। उनके कार्यों ने न सिर्फ पुलिस विभाग बल्कि आम जनता को भी प्रभावित किया। अपने अनुशासन और कड़े नियमों का पालन करने के लिए वे प्रसिद्ध थे।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: गूगल पे यूजर्स को झटका, बिल पेमेंट पर अब लगेगा चार्ज

मैं उस दौरान रुद्रपुर वसुंधरा दीप सांध्य दैनिक में कार्यरत था और प्रतिदिन उनके कार्यों की चर्चा रहती थी। पत्रकारिता के अपने सफर में वर्ष 2016 में मुझे उनके हाथों सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो मेरे करियर का एक यादगार पल है।केवल खुराना एक नेकदिल इंसान थे, जिन्होंने जनता की सेवा को अपनी प्राथमिकता बनाया। उनके निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करें। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। पहाड़ प्रभात की टीम उन्हें श्रद्वाजंलि अर्पित करती है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।