उत्तराखंड: याद है ये शब्द I LOVE YOU विभू… शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका लेफ्टिनेंट बन होगीं सेना में शामिल
Pahad Prabhat News Uttarakhand: उत्तराखंड को ऐसे ही देवभूमि नहीं कहा जाता है। यहां हर घर में एक फौजी का जन्म होता है।18 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंढियाल की पत्नी निकिता ढौंढियाल बतौर लेफ्टिनेंट आधिकारिक तौर पर 29 मई को सेना में शामिल हो जाएंगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 29 मई को आयोजित पीओपी में वह सेना की वर्दी पहनेंगी।
दो साल केे अंतराल में विभूति के देश सेवा के जज्बे ने उनकी पत्नी निकिता के भीतर न सिर्फ नया रूप लिया, बल्कि सेना में भर्ती होने का उनका सफर अब अंतिम पड़ाव पर है। वह ओटीए ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं । विभूति ढौंढियाल जम्मू कश्मीर में हुए 2019 में हुए सैन्य अभियान में शहीद हो गए थे। उनके शहीद होने के बाद उनकी पत्नी निकिता ने पति के सपने को पूरा करने के लिए सेना में जाने का मन बनाया। निकिता ने दिसंबर 2019 में इलाहाबाद में वूमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा दी थी। जिसमें वह पास हो गई थीं।
देहरादून शहर के डंगवाल मार्ग निवासी शहीद मेजर विभूति पति की वीरता से अभिभूत वह उनकी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सेना में अधिकारी बनने जा रही हैं। कश्मीर की रहने वाली निकिता के परिवार ने आतंक को काफी करीब से देखा हुआ है। उनकी मजबूती की झलक निकिता के व्यक्तित्व पर भी नजर आती है। ऐसे मुश्किल घड़ी में उन्होंने न केवल खुद को बल्कि परिवार को भी संभाला। इससे पहले निकिता एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थीं। पति की शहादत के बाद उन्होंने तय किया कि वह अपने पति की तरह ही सैन्य वर्दी पहनेंगी। यह एक नई पारी है जो कॉरपोरेट कल्चर से पूरी तरह से अलग है। पासिंग आउट के बाद वह 21 दिन की छुट्टी आएंगी। यदि दून में हालात ठीक रहे तो इस दौरान वे यहां भी आएंगी।