उत्तराखंड: पढिय़े सुबह-सुबह अच्छी खबर, कोरोनाकाल में तीन माह तक मिलेगा 20-20 किलो राशन

खबर शेयर करें

Uttarkhand News Live: कोरोनाकाल में गरीबों के लिए अच्छी खबर है। तीरथ सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। कोरोना काल में राज्य खाद्य योजना के 10 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा। तीन महीनों यानी जुलाई तक उन्हें 20-20 किलो खाद्यान्न मिलेगा। इसमें 10 किलो गेहूं व 10 किलो चावल शामिल है। राज्य खाद्य योजना के तहत करीब 10 लाख राशनकार्ड धारकों यानी करीब 40 लाख व्यक्तियों को ज्यादा सस्ता खाद्यान्न दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नये साल में यातायात को लेकर सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश

जानकारी देते हुए खाद्य सचिव सुशील कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश के बाद इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए गए हैं। योजना के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को साढ़े सात किलो खाद्यान्न हर महीने मुहैया कराया जाता है। इसमें पांच किलो गेहूं और 2.5 किलो चावल है। गेहूं 8.60 रुपये प्रति किलो और चावल 11 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जाता है। जिसमेंअब खाद्यान्न की मात्रा में 12.50 किलो की वृद्धि की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पार्षद प्रत्याशियों में 9 के नामांकन निरस्त, 8 मैदान से हटे

यह वृद्धि चालू माह मई से लागू होगी। इस माह आगामी 18 या 19 तारीख से खाद्यान्न वितरण प्रारंभ किया जाएगा। इसके बाद अगले दो महीने जून और जुलाई में पहली तारीख से ही खाद्यान्न वितरित होगा। उपभोक्ताओं को अतिरिक्त खाद्यान्न का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। प्रदेश में करीब 37 करोड़ का आर्थिक व्ययभार सरकार पर पड़ेगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।