उत्तराखंड: अगले साल से पूरी तरह ऑनलाइन होगी राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया: रेखा

खबर शेयर करें

प्रदेश में राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया अगले वर्ष से पूर्णतः ऑनलाइन होगी। विभाग की भुगतान और बिलिंग प्रणाली भी डिजिटल माध्यम से संचालित की जाएगी, जिससे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और सुगमता बढ़ेगी। यह जानकारी सचिवालय के एफआरडीसी सभागार में आयोजित बैठक के दौरान दी गई।

बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राशन विक्रेताओं का तीन महीने का लाभांश अगले 2-3 दिनों में जारी कर दिया जाए। साथ ही इस वर्ष केंद्र द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 98 प्रतिशत धान खरीद पूरी हो चुकी है। लक्ष्य बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से पत्राचार किया जा रहा है, ताकि सभी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का लाभ मिल सके।

अधिकारियों को नए राशन कार्ड जारी करते समय सबसे जरूरतमंद लोगों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से विकलांग, तलाकशुदा, परित्यक्ता, अनाथ और मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को पहले राशन कार्ड उपलब्ध कराने को कहा गया। निर्देश में स्पष्ट किया गया कि केवल आवेदन की पुरानी तारीख को आधार न बनाया जाए, बल्कि मानवीय संवेदनशीलता सर्वोपरि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)-ऑरेंज अलर्ट के चलते आज इन सात जिलों में कक्षा 1 से 12 तक स्कूल बंद

बैठक में खाद्य सचिव एल. फैनई, खाद्य आयुक्त रणवीर चौहान, अपर आयुक्त श्री पी.एस. पांगती तथा राशन डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।