उत्तराखंड: फिल्म हसल में नजर आयेंगे पहाड़ के राघव जुयाल, इस दिन होगीं रिलीज…

खबर शेयर करें

BOLLYWOOD NEWS: पहाड़ के राघव जुयाल जल्द ही आपको संजय मिश्रा और रणवीर शौरी की फिल्म हसल मेें नजर आयेंगे। इस फिल्म में चार अलग-अलग कहानियां आपको देखने को मिलेंगी। निर्देशक रवि सिंह का इस फिल्म को लेकर कहना है कि उनकी फिल्म हसल हर व्यक्ति के अंदर मौजूद अंधेरे को खोजती है। यह फिल्म जीवन की कहानी है, हर इंसान में व्याप्त अंधेरे की कहानी है, कुछ में इसके साथ बढऩे का साहस है, कुछ में खुद के अस्पष्ट हिस्सों को खोजने का साहस है, कुछ अलग दिखने और चांद की तरह चमकने की जद्दोजहद करते हैं।

यह फिल्म संजय मिश्रा, रणवीर शौरी, राघव जुयाल और तेजस्वी सिंह अहलावत अभिनीत हसल रवि सिंह द्वारा लिखित, निर्देशित और जयेश पटेल द्वारा निर्मित है। यह फिल्म ब्रावो एंटरटेनमेंट द्वारा दिसंबर में फ्लोर पर जायेंगी। पहला शूट शेड्यूल वाराणसी में होगा। इसमें इश्तियाक खान भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से वाराणसी, मुंबई आदि जगहों पर होगीं, जबकि रिलीज अगले वर्ष फरवरी में की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।