उत्तराखंड: पॉलीटैक्निक और बीकॉम के छात्र ऐसे करते थे पहाड़ में नशे का कारोबार, 80 हजार की स्मैक के साथ अल्मोड़ा पुलिस ने दबोचे

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Almora: नशे का जाल लगातार पहाड़ों में फैल रहा है। ऐसे में स्कूली छात्र नशे करने के साथ-साथ इसका कारोबार भी करने लगे है। अल्मोड़ा पुलिस नेे ऐसे ही दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा थाना प्रभारी एवं एसओजी को दिये गये निर्देश पर देर रात कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की टीम ने लोधिया बैरियर के पास चैकिंग के दौरान दो युवकों को संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ तो युवक सकपका गये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

जिसके बाद पुलिस ने उनकी चैकिंग की तो उनके पास सेे 7.95 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीब 79800 रूपये एवं इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार ने बताया कि दो युवक जो 23 एवं 21 वर्ष के हैं, पूछताछ एवं चैकिंग से कब्जे से स्मैक बरामद हुई। एक ने अपना नाम अंकित बिरोडिया उम्र 23 वर्ष पुत्र नारायण सिंह निवासी ढूॅगाधारा एनटीडी अल्मोड़ा तो दूूसरे ने अंकित उपाध्याय उम्र 21 वर्ष पुत्र बसन्त बल्लभ निवासी ढॅूगाधारा एनटीडी अल्मोड़ा बताया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बेहोशी की हालत में रोडवेज स्टेशन में मिले अल्मोड़ा निवासी युवक की मौत

दोनों ने बताया कि वह रूद्रपुर से स्मैक कम दामों में लाकर यह नशा अल्मोड़ा के युवाओं को अधिक दामों में बेचने की फिराक में था। जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज्र कर लिया गया। अंंकित उपाध्याय रुद्रपुर में पॉलीटेक्रि का छात्र है जबकि दूसरा अंकित बीकॉॅम का छात्र है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।