उत्तराखंड: हल्द्वानी में पुलिस सिपाही ने की आत्महत्या, अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर का निवासी है मृतक
Haldwani- आज भोटिया पड़ाव चौकी में तैनात एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद एसएसपी, एसपी सिटी मौके पर पहुँचे।
बताया जा रहा है कि मेडिकल चौकी स्थित बैरक में फांसी लगाकर की आत्महत्या की हैं। मृतक सिपाही का नाम दिलीप बोरा जिसकी उम्र 52 साल है। वह सोमेश्वर के भानाराठ का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि कई दिनों से सिपाही दिलीप बोरा ड्यूटी पर नहीं आ रहा था। सूचना के बाद एसएसपी, एसपी सिटी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुँचे है।
फिलहाल सिपाही की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।