उत्तराखंड: प्यार के जाल में फंसाकर चाची से बनाये शारीरिक संबंध, फिर बैंक से उड़ा दिए रुपये
Udham Singh Nagar News: महिलाओं के साथ अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। उत्तराखंड लगातार महिलाओं पर उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे है। मामला काशीपुर का है। जहाँ एक महिला को विश्वास में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उससे धोखाधड़ी कर रुपए हड़प करने के मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
गौरतलब है कि ढकिया कला ब्रह्मनगर कुंडेश्वरी निवासी एक विधवा महिला ने अपने जेठ के पुत्र पर उसे प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए इस दौरान आरोपी ने महिला के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर रुपए भी हड़प कर लिए । महिला ने इसकी शिकायत कुंडेश्वरी पुलिस चौकी से की परंतु पुलिस ने जब उसकी सुनवाई नहीं की तो इसकी शिकायत महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई थी।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भेजी शिकायत में कहा था कि उसके पति की 4 जुलाई 2016 को मृत्यु हो गई थी। उसने बताया कि उसके जेठ का पुत्र प्रदीप कुमार उसके गांव में ही रहता है। इस दौरान वह सहानुभूति दिखाते हुए उसके घर आने जाने लगा और उसके पति के बीमे के रुपए दिलाने के लिए उसकी मदद करने लगा। उसने बताया कि इस दौरान उसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए।
उसने बताया कि वह उससे बैंक की पासबुक और एटीएम कार्ड भी अपने पास ही इस्तेमाल में करने लगा। उसने बताया कि इस दौरान प्रदीप ने उसके बैंक खाते से सारे रुपए निकाल लिए और उसके घर आना जाना बंद कर दिया। प्रदीप कुमार के घर ना आने पर उसे अंदेशा हुआ तो वह बैंक पहुंची जहां पर उसने अपने बैंक खाते में देखा तो बैंक के खाते से रुपए गायब थे। उसने बताया कि उसने जब बैंक से रुपए गायब होने की बात प्रदीप कुमार से पूछी तो वह आग बबूला हो गया।