उत्तराखंड: (दु:खद)-दंपती और दो जुड़वा बच्चों को वाहन ने रौंदा, पिता और एक बच्चे की मौत, दूसरे बच्चे का हाथ कटा…

खबर शेयर करें

KASHIPUR ACCIDENT NEWS: पहाड़ में हुए भीषण सडक़ हादसे के बाद एक और खबर ऊधमसिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी से आ रही है जहां बाइक सवार दंपती और दो जुड़वा बच्चों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दौरान हादसे में युवक और एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे बेटे का हाथ उसके शरीर से अलग हो गया। पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर लोग मौके की ओर दौड़े। आनन-फानन में घायलों को बाजपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पिता और एक बेटे को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे बच्चे का हाथ कट गया पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीजेपी ने बागियों को चेताया, कल तक माने तो ठीक नहीं तो...

जानकारी के अनुसार काशीपुर के ग्राम दभोरा टांडा मुस्तकम निवासी मित्रपाल 32 वर्ष अपनी पत्नी सुमन 28 वर्ष और जुड़वा बच्चों बिहान 2 वर्ष व विमान 2 वर्ष के साथ रविवार को पत्नी की चचेरी बहन की शादी में ग्राम रतनपुरा गए थे। सोमवार को मित्रपाल परिवार के साथ अपने साले के घर बाजपुर पहुंचे, जिसके बाद देर शाम वे बाइक से घर लौट रहे थे। तभी ग्राम रामपुरा के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः हितेश को नहीं मिला टिकट, सियासी समीकरणों की बीच बाजार वार्ड में बढ़ा रोमांच

इस दौरान हादसे में मित्रपाल और बिहान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विमान के शरीर से हाथ कटकर अलग हो गया। सुमन भी गंभीर रूप से घायल हो गई। चीखपुकार सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पर सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाजपुर अस्पतालभेजा। बताया जा रहा है कि मित्रपाल की शादी छह साल पहले हुई थी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।