उत्तराखंड: 10 हजार में होती थी एक रात की बुकिंग, रुद्रपुर से नैनीताल तक ऐसे फैला था देह व्यापार का जाल…

खबर शेयर करें

RUDRAPUR NEWS: विगत कुछ वर्षों से देवभूमि में देह व्यापार का धंधा लगातार फलता-फूलता जा रहा है। खास बड़े शहरों में देह व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है। इन बड़े शहरों में नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, देहरादून और हरिद्वार जिला शामिल है। जहां विगत सालों में सबसे अधिक देह व्यापार के मामले सामने आये है। वहीं देह व्यापार का एक नया जरिया स्पा सेंटर बने है जो शहरों में लगातार चंद कदमों की दूरी पर खुले है। स्पा की आड़ में ग्राहकों को लड़कियां परोसी जा रही है। हाल ही के दिनों में हल्द्वानी, रुद्रपुर और राजधानी देहरादून में हुए छापेमारी में पुलिस ने कई स्पा सेंटरों से सेक्स रैकेट का खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- नामांकन वापस लेते ही शोएब और मतीन में ठनी, लिखा पार्टी से बाहर करने का पत्र

उत्तराखंड में धंधा कर रही बाहर की युवतियां

अधिकांश जगह पकड़े गये सेक्स रैकेटों में बाहर की युवतियां सामने आयी। जिसमें से पश्चिमी बंगाल, मणिपुर, झारखंड, हरियाणा, दिल्ली, गाजियाबाद और यूपी की लड़कियां शामिल थी। यानी देवभूमि में देह व्यापार के धंधे को बढ़ावा देने के लिए बाहर से लड़कियां मंगाई जा रही है। अब रुद्रपुर में पकड़े गये तीन लड़कियों में तीन पश्चिमी बंगाल की और एक यूपी के पीलीभीत की है जो लंबे समय से हल्द्वानी और रुद्रपुर में किराये पर रहती थी। यहीं से वह अपने देह व्यापार का धंधा चलाती थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः हितेश को नहीं मिला टिकट, सियासी समीकरणों की बीच बाजार वार्ड में बढ़ा रोमांच
SEX RACKET RUDRAPUR

एक युवती से कमाते थे सात हजार

एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दिनेशपुर के पास खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में उन्हें पकड़ा तो कई खुुलासे हो गये। वह लंबे समय रुद्रपुर, हल्द्वानी और नैनीताल में देह व्यापार करती थी। बकायदा इस धंधे को चमकाने के लिए उन्होंने दो दलाल भी रखे थे जो उनसे कमीश्न लेते थे। ग्राहक लाने का काम दलाल करते थे। जहां दलाल बोलते युवतियां वहीं देह व्यापार के लिए चली जाती है। रुद्रपुर में पकड़े गये दो दलालों ने खुलासा किया कि वह 10 हजार में एक रात की बुकिंग करते थे। इन पांचों की टीम लंबे समय से अपने धंधे को चला रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पार्षद प्रत्याशियों में 9 के नामांकन निरस्त, 8 मैदान से हटे

जहां पैसे ज्यादा मिलते वहीं सर्विस देते थे

दलाल एक युवती से 7000 हजार रूपये कमाते थे यानी 10 हजार में से युवती को केवल 3000 रूपये मिलते थे। सात हजार रूपयों को दोनों दलाल आपस में बांट लेते थे। जहां ग्राहक पैसे ज्यादा देते हैं वहीं चले जाते हैं। पूछताछ में पकड़े गए युवक और युवतियों ने बताया कि रविवार को तीनों युवतियों को ग्राहक ले जाने वाले थे। लेकिन इससे पहले पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।