उत्तराखंड: अब पीले कार्ड वालों को भी मिलेगा तीन माह तक 20 किलो राशन, पढ़ लिजिए पूरी खबर..
Pahad Prabhat News Uttarakhand: कोरोना महामारी में तीरथ सरकार ने आम जनता को राहत पहुंचायी है। इससे पहले बीपीएल कार्ड धारकों को तीन महीने तक का राशन दिया जा रहा था। प्रदेश सरकार ने मई, जून और जुलाई 3 महीने तक पीले राशन कार्ड धारकों को भी 20 किलो राशन देने का निर्णय लिया है। पहले 18 मई से यह राशन पीले राशन कार्ड धारकों को वितरित किया जाना था लेकिन राशन गोदामों पर नहीं पहुंचने से इस पर देर हो गई।
अब सभी गोदामों में राशन पहुंच गया है अब कई राशन डीलरों ने उठान भी शुरू कर दिया है लिहाजा सोमवार से पीले राशन कार्ड धारकों को राशन मिलना शुरू हो जाएगा। खाद्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 10 लाख राशन कार्ड धारकों को यह लाभ मिलने जा रहा है।