उत्तराखंड: अब आधार या वोटर कार्ड से बना सकेंगे आयुष्मान कार्ड, पढ़िये पूरी खबर…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जिनके आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बने है। लंबे समयसे राशन कार्ड न होने के कारण लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहे थे। अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। अब आधार और वोटर आईडी के जरिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने अधिकारियों को को यह निर्देश दिए हैं। आगे पढ़िये…
गुरूवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की दूसरी बोर्ड बैठक हुई। अधिकारियों से कहा कि राज्य में शत-प्रतिशत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं उनके आयुष्मान कार्ड वोटर आईडी, आधार कार्ड या अन्य दस्तावेजों के आधार पर बनाए जाएं। ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्रों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल सकें। आगे पढ़िये…
राज्य में करीब पांच लाख लोग ऐसे हैं, जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है। वहीं बाद में बने इनके राशन कार्ड के आधार पर आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। मुख्य सचिव के निर्देश से इन लोगों को राहत मिलेगी। अब आधार कार्ड का प्रयोग कर आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।