उत्तराखंडः नया शौहर और नया शहर, फर्जी पहचान-पत्र, बांग्लादेशी मां-बेटे, राजदार पति भी दबोचा

खबर शेयर करें

Haridwar News: पुलिस और एलआईयू की संयुक्त टीम ने रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में अवैध रूप से रह रही एक बांग्लादेशी महिला और उसके भारतीय पति को गिरफ्तार किया है। महिला के साथ रह रहे 15 वर्षीय नाबालिग बेटे को भी संरक्षण में लिया गया है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के अनुसार, जिलेभर में चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत पुलिस और एलआईयू की टीम ने रोड़ीबेलवाला की झुग्गी-झोपड़ियों में जांच की। इस दौरान एक झोपड़ी में रह रही महिला की भाषा स्थानीय नहीं लगने पर संदेह हुआ। सख्ती से पूछताछ और दस्तावेजों की जांच के बाद खुलासा हुआ कि महिला और उसका बेटा बांग्लादेशी नागरिक हैं और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में रह रहे हैं।

Ad

महिला ने पूछताछ में अपना नाम रूबीना अख्तर निवासी मुरदपुर रोड, थाना श्यामपुर मॉडल स्टेशन, ढाका, बांग्लादेश बताया। वह अपने पहले पति भोजलू से हुए बेटे को पांच साल की उम्र में चोरी-छिपे भारत ले आई थी। भारत में रहते हुए रूबीना ने पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) निवासी संतोष प्रसाद दुबे से शादी की और उससे एक तीन साल की बेटी भी है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: मियांवाला में मिली सोमेश्वर की लापता हुई महिला, खेत में घास लेने का बनाया था बहाना

संतोष दुबे ने रूबीना के लिए फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवाकर उसे भारतीय नागरिक दर्शाया। झोपड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस को फर्जी दस्तावेजों की छायाप्रतियां और भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए भेजे गए प्रार्थना पत्र भी मिले। मोबाइल की जांच में पता चला कि रूबीना IMO ऐप के माध्यम से अपने बांग्लादेश स्थित भाई और पिता के संपर्क में थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (बड़ी खबर)-देवला तल्ला पजाया में विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 150 से अधिक अवैध प्लॉट ध्वस्त

पुलिस ने रूबीना को भारत में अवैध रूप से रहने और संतोष दुबे को फर्जी दस्तावेज तैयार कराने व शरण देने के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।